जिस्म चले जाते हैं
पर जिंदा रहते हैं चेहरे
सीरत बदल जाती है
नहीं बदलते चेहरे
छल कपट से भरे
नकाबपोश चेहरे
दुनिया से रूबरू कराते
किसी की यादें होती है चेहरे
कुछ तो ख़ास है इसमें
यूं ही नहीं याद रहते चेहरे ।।
- तुलसी..