एक छोटा सा प्राणी,
अपनी बुद्धि और साहस से।
बड़े से बड़े को ,
हरा सकता है।
क्यों न हम भी सीखें,
नेवले से ये बात ,
कभी न हार मानें।
मुश्किलों से ,
लड़ते रहें।
ज़िंदगी की राह में,
आएंगे कई संघर्ष।
पर साहस और हिम्मत से,
पार पा लेंगे हम ,
नेवले की तरह बनें।
हम सब मिलकर ,
बदलाव लाएं इस दुनिया।