दिल परेशान हकीकत छुपाने के कारण मेरा।
फासला बढ रहा गलत फैसले के कारण मेरा।।
उस पार की अनकही ख्वाहिशे जगह बनाती।
बेचैनी बढा रही समझ आ जाने के कारण मेरा।।
कौन कहता मोहब्बत में दर्द उस पार कम है।
फर्जी 'उपदेश' अनुमान लगाने के कारण मेरा।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद