(गीत... धाम तेरे खड़े मोक्ष धाम दे दो )
भरो भक्ति ओ बाबा निहाल कर दो
धाम तेरे खड़े मोक्ष धाम दे दो
धाम तेरे खड़े मोक्ष धाम दे दो
पावन ऐ द्वार तेरा दर्शन दे दो
दर्शन से..दर्शन से बेड़ापार कर दो
धाम तेरे खड़े मोक्ष धाम दे दो
आस बस तेरी, तुझमे निवास रहे
कृपा का.. कृपा का सैलाब कर दो
धाम तेरे खड़े मोक्ष धाम दे दो
नैनो की ज्योति से दिप जलाएँ
नजरों को.. नजरों को तेरा दीदार दे दो
धाम तेरे खड़े मोक्ष धाम दे दो
कर्ण भी सिर्फ़ तेरा ही नाम सुने
हो चाहे.. हो चाहे जो अंजाम,तेरा बना दो
धाम तेरे खड़े मोक्ष धाम दे दो
साँसो की मालासे अलख जगाएँ
धड़कन में.. धड़कन में मंत्रोच्चार भर दो
धाम तेरे खड़े मोक्ष धाम दे दो