कहीं बेरोजगार एक लड़का है
डिग्री क्लियर वह बहुत तगड़ा है
वह नोकरी के लिए एक कंपनी में जाता
आफीसर को अपना सटीपिकट दिखाता
लड़का-
सर मुझे नोकरी चाहिए
यहां पर काम पर लगाइए
आफीसर-
सटीपिकट देख बोलता आज जाओ
कल इसी बखत नोकरी पर आओ
"लड़का खुशी खुशी अपने घर को जाता
कल फिर वह उसी बखत कंपनी में आता"
आफीसर-
लड़के को बोलता देख कर
तुम जाओ अपने ही घर पर
उस नोकरी में एक लड़की को सेलेक्ट किया
यार तुम को मैंने रिजेक्ट किया
लड़का-
सर आपने मुझसे चीटिंग किया
मेरी नोकरी पर लड़की को फिटिंग किया...?
आफीसर -
अरे चुप बहुत जबरदस्त है
वह बड़ी मस्त है
लड़का-
उस लड़की को जानता हूं
उसे पहचानता हूं
मैं जेंट्स वह फीमेल है
मगर वह दसवीं कक्षा फेल है
आफीसर-
फेल है तो क्या वह कितना सुंदर है
उसके आगे तू कैसा बंदर है
लड़का -
लगता ऐसा उस लड़की से प्यार है
इसीलिए सटीपिकट... आप को मेरी बेकार है
आफीसर -
चल चल चल तू यहां से निकल
मैंने उसे रखा उसी को ही रखना है
तेरा वह सटीपीकट क्या मैंने चाटना है
तेरा वह सटीपीकट क्या मैंने चाटना है.....