दिल की सुनवाई हुई उसकी बात जुबान पर आई।
हम क्या सब तंग दिखे जब से वो जिन्दगी में आई।।
जल्दी वो आयेगा क्या-कुछ साथ में लायेगा रकीब।
मोहब्बत को दबाना मुमकिन नही पसन्दगी में आई।।
मतलब जरूर होगा उस शख्स से 'उपदेश' कह दो।
तहज़ीब-ए-मोहब्बत की रोशनी हमदर्दी लेकर आई।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद