बदलूँगा गियर मैं भी इक दिन,
ज़रा रोड तो आ जाने दे !!
कच्ची है सड़क अभी,
रूक तो ज़रा..
ज़रा मरम्मत तो हो जाने दे !!
सौ से ना कम होगी स्पीड,
धीरे-धीरे मैं बढ़ाऊँगा !!
लोग कहते हैं मुझको सठियाया,
रोड प्लेन तो हो जाने दे !!
इतने हैं सारे दोस्त मगर,
तीन को बस जोड़ना है मुश्किल !!
नेटवर्क नहीं सक्सेस तो क्या,
ड्रीम पे तो करोड़ आ जाने दे !!
सर्वाधिकार अधीन है