बच्चाें सभी ध्यान लगाओ
अच्छी बातें मान जाओ
उट-पटाङ करना नहीं
चिडियाें काे मारना नहीं
अपनी जीत पर अड़ना नहीं
तितली काे पकड़ना नहीं
किसी काे भी मसलना नहीं
चिटियों को कुचलना नहीं
बुरी सोच में पड़ना नहीं
फूलाें काे तोड़ना नहीं
कभी भी झगड़ना नहीं
अापस में लड़ना नहीं
सरारत कर कर रहना नहीं
किसी काे बुरा कहना नहीं
ये सब ग्रहण करते हुए
अनुशासन में रहते हुए
अगर ढंग से पढ़ोगे
तभी आगे बढ़ोगे
तभी आगे बढ़ोगे.......
----नेत्र प्रसाद गौतम