फैक्ट्री में, खेत में,
या फिर सड़क पर।
हर जगह मिलते हैं,
ये मेहनतकश नवर।
कम मजदूरी,
लंबे घंटे काम।
शोषण का शिकार,
है हर दम।
कोई नहीं सुनता,
उनकी पुकार।
अधिकारों के लिए,
लड़ना मुश्किल।
बच्चे भूखे सोते हैं,
रात भर।
मजदूर का जीवन,
है कितना कठोर।