आत्मविश्वास
शिवानी जैन एडवोकेट
आत्मविश्वास ही कुंजी है,
हर मुश्किल आसान हो जाएगी।
सकारात्मक सोच रखो,
जीत तुम्हारी ही होगी।
हिम्मत रखो, न डरो कभी,
असफलता से सीखो सभी।
कर्म करो, फल की चिंता नहीं,
सफलता मिलेगी यहीं कहीं।
माना कि राहें कठिन हैं,
पर तुम्हारे इरादे अटल हैं।
मेहनत से तुम सब पा लोगे,
सफलता के गीत गाओगे।
अपने सपनों को सच करो,
दुनिया को अपनी ताकत दिखाओ।
आत्मविश्वास का दीप जलाओ,
हर बाधा को तुम पार कर जाओ