1.
धूप में खड़ा
सूखा तन्हा पेड़ था
मेरी तरह
2.
मेरी तरह
रात जागती रही
चाँद न आया
3.
चाँद न आया
आँखें ताकती रही
सुबह तक
4.
सुबह तक
रोज़ की तरह
अंधेरा छाया
5.
अंधेरा छाया
काली काली घटाएँ
बरसात में
6.
बरसात में
मिट्टी मिट्टी हो गयी
सारी सड़क
7.
सारी सड़क
भीड़ जमा हो गयी
अर्थी निकली