एसिड फेंकने वालों
गलत नजर से देखो नहीं
किसी राह चलती लड़की पर
एसिड फेंको नहीं
अगर गलत नजर से
उसे देखोगे तो
उस बेचारी पर
एसिड तुम फेंकोगे तो
उसका हर पल महकता सा रूप
पल भर में ही हो जाएगा कुरूप
फिर उसकी तो शादी भी नहीं हो पाएगी
उसकी जिन्दगी तो नरक हो जाएगी
उसकी जिन्दगी तो नरक हो जाएगी.....
एसिड फेंकने वालों
जरा तुम ईश्वर से तो डरो
कोई भी लड़की
किसी की बहन
किसी की बेटी है
उन्हें एसिड न फेंका करो
उन्हें एसिड न फेंका करो .......
----नेत्र प्रसाद गौतम