इश्क में, ज्यादा तड़पना
अच्छी बात नहीं
कभी रांझा, कभी मजनू बन भटकना
अच्छी बात नहीं
जिसे आना है,आ जाएगी, जिंदगी में
इंतजार में माथा पटकना
अच्छी बात नहीं
बक्शी है खुदा ने, खूबसूरत जिंदगी
जरा सी चोट से,कांच सा चटखना
अच्छी बात नहीं
अपना दिल है, अपने लिए धड़के
ज्यादा औरों के लिए, धड़कना
अच्छी बात नहीं
दिल तोड़ने वाले, किरदार बहुत जहां में
इनसे बेपरवाह रह, ज्यादा चमकना
अच्छी बात नहीं
इजहार, इकरार तकरार, इंकार
बस, यहीं तक, जिंदगी समझना
अच्छी बात नहीं।।
अच्छी बात नहीं।।☃️।।
सर्वाधिकार अधीन है


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







