उर्दू हिंदी मिश्रण ज़बान है एक दूसरे से ताल मेल का मरकब है
हिंदू वो मुस्लिम केलिए भारत मे मखसूश नहीं है एशिया का भासा है
हिंदी उर्दु दुनियां भर में बोली जाती है और समझा जाता है उर्दू
कोई न पढ़े उर्दू उसकी मर्ज़ी है~मगर एक अदद में पीछे रहेगा हिंदी
मगरीब देशों को भी उर्दू वो हिंदी सीखना होगा ढंग से तब बात बनेगी
अब वह ज़माना नहीं रहा ~ साइंस वो मॉडर्न दौर चल रहा है जहान में
गर्चे जाना चाहते हैं साइंस उरूज तक_ साथ मिलकर चलना होगा हमारे
इतना ज़रूर है के उर्दू में ही अदब झलकती है मगर उर्दू दान बेअदब होगया है
उर्दू में पीएचडी वाले व्यापार बना रखा है उर्दू को इसलिए पीछे जा चुका है उर्दू
रेख्ता ऊर्दू वजूद में आई है जब से उर्दू में गिरावट आई है सारे जहां में
मत पूछना वजह मुझसे " वसी "बता दें तो जहान में खलबली मच जाएगी
हमारा काम एतिहाद बनाना है बिगड़ना मेरे फितरत में न रहा है न ही है दिल में
वसी अहमद क़ादरी ! वसी अहमद अंसारी !
मुफक्किर ए कायनात ! मुफक्किर ए मखलूकात
दरवेश ! लेखक ! पोशीदा शायर!


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







