जब सारे प्रोफ़ेसर मिल जायेंगे
सुर में सुर मिलायेंगे
बैठेंगे Conference में
फिर आश्चर्य चकित हो जायेंगे
जब ओपेनहाइमर आयेंगे
सब फर्जी घोषित हो जायेंगे
वो घर को लौट आयेंगे
षड़यंत्र सब रचाएंगे
फिर महान वो घोषित हो जायेंगे ।
............... ..................... ................
( बस वही प्रोफ़ेसर आदरणीय है, जो अपनी प्रतिभा और कर्तव्य का प्रदर्शन करते है )