संसार में रहते है हम सारे,
ऐसे संसार में जब टूटते हैं तारे
कामनायें माँगते है सारे
वो भी ऐसी कामनायें जो कभी काम
ही न आयें, फिर घूमते है हारे
कभी इस द्वारे कभी उस द्वारे
संसार में ही रहता है, मतलबी जमाना
जहां भगवान का मतलब सभी को है बताना
भगवान के भी हो गए मतलब और दायरें
मतलब और बस मतलब के लिए
मतलब बदल रहा जमाना
अब तो भगवान भी हारे, हाय रे, हाय रे।
- अनीता
- अनीता