बच्चों के लिए सीख
बचपन में माता पिता से समझ मिली
कि किसी से भी बिना उम्मीद रखे अपना हर कार्य करना
अकेले होते तब भी सब काम करते यही सोचकर अपना हर कार्य करना
बढ़ती उम्र में लोगों से एक नई समझ मिली
कि सब काम अकेले कर लेंगे
पर एक माँ अकेले नहीं सम्भाल पाएँगे
उनके दिनों को महीनों के बोझ में बाँध देंगे
कितना सही कहा है किसी ने
एक माँ अकेली अपने सब बच्चों को पाल लेती है
पर वही बच्चे मिलकर भी एक माँ को सम्भालने को बोझ समझते हैं ..
वन्दना सूद