वो पल भर का दिल,
जिसे जानते हैं सब,
वो आँखें हृदय की,
तलाश रही है आंसू,
ये नया दौर है,
आज की कहानी कुछ और है,
वो पल भर का है दिल,
जिसे जानते हैं सब
तुम तलाशो हर जगह,
जहाँ कोई तलाश हो,
ये समझों हृदय में ,
जब कोई तो मिलें,
वो पल भर का है दिल,
जिसे जानते हैं सब। ।