अयोध्या में अभी जीत हुई है मथुरा और काशी बाकी है,
ए गद्दारों अभी देखते जाओ ये तो सिर्फ झांकी है,
सत्य सनातन का परिचय अब दुनिया में लहराना है,
अटल प्रतिज्ञा अब भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है,
वीर शिवाजी और महाराणा की वीर गाथा याद दिलानी है,
कितनी जौहर में कूदी और कितनों ने बलिदान दिया,
छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपना बलिदान दिया,
अटल प्रतिज्ञा अब भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है,
नालंदा और तक्षशिला को टूटते हमने देखा है,
अब प्रतिज्ञा अपने राष्ट्र और संस्कृति को बचाने की,
अटल प्रतिज्ञा अब भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है,
अटल प्रतिज्ञा अब भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है,........
कवि.......राजू वर्मा..9803434175
सर्वाधिकार अधीन है