आजकल हर ओर शोर है
बस योग का ही दौर है
किताबों में जो योग दिए गए
हमने उसमे कुछ और नए जोड़ दिए हैं।
सबसे सरल सबसे अच्छा
निंदा योग है
पीठ पीछे बस हर किसी की निंदा करना
अच्छाईयों को बुराई साबित करने
का सहज सा अभ्यास है
सिर्फ जबान का काम है
बाकी सब कुछ आराम है।
चापलूसी योग में
सिर्फ बड़ाई करना
बुराई को भी गुण सिद्ध करके
सिर्फ अपना ही उल्लू सीधा करके
हर किसी को चारों खाने
चित्त करना होता है
इसी तरह
आजकल का बहुत पापुलर योग
मय यानि शराब योग है
इसमें गम खुशी
अच्छे बुरे
दोस्त दुश्मन
घर बाहर
सुबह दोपहर शाम
रात यानि 24 घंटे
कैसे भी हालात हों
चाहे कितनी भी गाली मिलें
परिवार वाले भले ही नाराज हों
किसी को खाना मिले ना मिले
पर हर वक्त जाम
पर जाम चढ़ाने हैं
अपने हौसले दिखाने हैं
अपना घर जमीन भविष्य स्वास्थ्य
सभी की चिंता छोड़
बीवी बच्चे सभी दाव पर लगाकर
दिन रात मय की आराधना करनी है
थोड़ा कठिन है लेकिन सिद्ध है योग है
और आजकल चारों और
इसी का बोलबाला है
और एक बहुत पुराने लेकिन
प्रमाणित हड़प योग में
अपने पराए का भेद छोड़
सबका माल हड़पा जाता है।
बाहर से अबोध बनकर
नई नई चालें चलकर
कभी शैतान तो कभी साधु
बनकर राम राम जपना है
पराया माल अपना करना है
एक और अद्भुत धन धान्य
लाने वाला गरीबी मिटाने वाला
बहुत खास योग रिश्वत योग है
इससे धन धान्य की प्राप्ति होती है
इसके अलावा भी हमारे पास
बहुत से और भी योग हैं
जो आपके जीवन को सरल बनाएंगे
इनकी एक विस्तृत सूची
हमारे चैनल “योग से भोग ” पर
निशुल्क उपलब्ध है
और आप सरलता से
किसी भी एक योग के लिए
मात्र 51000/ प्रति का
अग्रिम भुगतान करके
आपका और हमारा उद्धार
कर सकते हैँ!

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




