यादें जो याद रह जाती हैं
*****************
इसमें कोई शक नहीं कि ज़्यादातर गुज़रे हुए वक़्त का हर लम्हा बहुत क़ीमती होता हैं क्योंकि उन लम्हों से जुड़ी हुई अनगिनत यादें हमारी ज़िंदगी का बहुत अहम हिस्सा होती है, और इसमे कोई दो राय नहीं कि यादें हमारी गुज़री हुई बातों को ताज़ा करती हैं जिन्हें हम ज़िंदगी के आखिरी लम्हों तक जीते है , यादें अच्छी हो या बुरी, हम चाहें या ना चाहे हमें याद आ ही जाती है, कुछ खट्टी-मीठी यादें जहाँ हमारे दिल को गुदगुदाती है। वही दुःखद यादें हमारी आंखों को आसुंओं से भिगो भी जाती हैं, बुरी और तल्ख़ यादें हमारे ज़ेहन को ही तकलीफ़ नहीं पहुंचाती हैं बल्कि हमारे दिल को भी दुखी कर नहीं जाती हैं ऐसी दुःखद यादें जब भी याद आती है हमारे दिल ज़ेहन को बेसुकूं करके चली जाती हैं और ये हक़ीक़त है कि बुरी यादों का हमारे दिल दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है; हकीकत में बुरी यादों का याद आना किसी तकलीफ से कम नहीं होता लेकिन ये हक़ीक़त भी अपनी जगह है कि हमारे ज़ेहन से यादें धुंधली हो सकती हैं लेकिन हमेशा के लिए मिटाई नहीं जा सकती, जिन लोगों का अतीत शानदार और यादगार रहा वो आज के बजाय अतीत की यादों के साथ जीना पसंद करते हैं' और खुश रहते है, बहरहाल ये अपनी ज़ाति पसंद की भी बात है कि कौन आज में और कौन अतीत में जीना पसंद करता है करें कि हम अपनी जिदगी में लेकिन कोशिश खूबसूरती पल को बहुत से जिए और अपनी जिंदगी को उन खूबसूरत पलों से यादगार बनायें, वो यादें जो आपके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लाएं न कि आपके दिल और जेहन की तकलीफ का सबब बने वैसे भी गुज़री हुई यादों में अपने आप को गवां देना किसी भी तरह से ठीक नहीं, यादें वहीं अच्छी जो आपकी प्रेरणा बने, यादों को जिएं लेकिन इस बात का भी ख़्याल रखें कि आपके अतीत की यादों का बुरा असर आपके आज पर किसी भी तरह न पढ़े, इस बात का ख़ास ख़्याल रखें क्योंकि जो गुज़र गया वो गुज़र गया। वक्त की फ़ितरत भी कुछ ऐसी है कि वक़्त एक सा कभी नहीं रहता एक वक़्त हमारी ज़िंदगी में ऐसा भी आ जाता है कि न हम रहते है और न हमारी यादें। हम भी एक याद बन जाते हैं दुनिया के लिए क्योकि यही ज़िंदगी की सच्चाई भी है इसलिए ज़िंदगी के हर पल को पूरे दिल और पूरी शिद्दत से जीने की कोशिश करें अच्छी यादों को समेटे और बुरी यादों से सबक हासिल करें और बुरा ख़्वाब समझ कर भुला दे आज को जिए और पूरी शिद्दत से जिएं क्योंकि ज़िंदगी रही तो यहीं खूबसूरत लम्हों की यादें आपकी ज़िंदगी की सांझ में आपके जीने का सहारा और आपके होंठों की
मुस्कान बनेंगी ।
डाॅ फौज़िया नसीम शाद

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




