अरकान - फ़ाएलातुन फ़इलातुन मुफ़ाइलुन फ़ेलुन
वज़्न - 2122 1122 1212 22
रुख़ से पर्दे को हटाने में वक़्त लगता है
असलियत सामने आने में वक़्त लगता है
ये मोहब्बत है ज़रा दिल में सब्र रखिएगा
दिल को आराम सा आने में वक़्त लगता है
पूछना हाल तसल्ली से मुफ़लिसों का तुम
दास्ताँ गम की सुनाने में वक़्त लगता है
प्यार होने में न लगता हो वक़्त बेशक़ पर
उम्र भर प्यार निभाने में वक़्त लगता है
वक़्त लगता हो न लगता हो ज़र कमाने में
सच है पर नाम कमाने में वक़्त लगता है
बोल देना बड़ा आसान काम है लेकिन
काम को करके दिखाने में वक़्त लगता है
देर तक गाती रही 'शाद' एक माँ लोरी
भूखे बच्चों को सुलाने में वक़्त लगता है
©विवेक'शाद'


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







