पत्नी ने अपने पति का साथ छोड़ दिया
उसने किसी और से अपना संबंध जोड़ लिया
पति फिर भी उसको चाहता था
उसकी याद में... वह मुश्किल से रहता था
एक दिन वह छोड़ी हुई पत्नी के पास जाता है
उसके आगे हाथ जोड़ उसे कहता है
प्रिय तुम ने मेरा दिल तोड़ दिया
कोई बात नहीं
बेशक तुम ने मुझे छोड़ दिया
कसम दिल से कहता हूं
मैं तुमें अभी भी चाहता हूं
मेरे दिल में तो है सिर्फ तुमारा नाम
मैं तुम्हें देखता रहूं सुबह ओर शाम
प्रिय कुछ न बोलो कुछ न कहो
मेरे घर पर चलो मेरे घर में रहो
तुमारा ये हजबेंड हो जो भी है या बॉय फ्रेंड हो
इसको भी साथ में लाओ
तुम दोनो ही मेरे घर पर आओ
बेशक तुम मेरे सामने इसे मिस करो
मैं चुप चाप देखूंगा
या इसको किस करो
मैं चुपचाप देखूंगा
या इसको किस करो.......
----नेत्र प्रसाद गौतम