तुम से पल भर बात क्या हुई,
मेरी हर साँस में तेरी याद होती है,
मेरी आंखों को केवल तेरी तलाश रहती है,
जितनी तुम खूबसूरत, उससे अधिक तेरी मोहब्बत खूबसूरत है,
तेरी मोहब्बत मिल जाए मुझे तो,
मेरे दिल की धड़कन में भी तेरी आवाज आती है
धर्म नाथ चौबे 'मधुकर'