तुम्हारी हँसी की मीठी बुनाई,
जैसे चाँद की रौशनी में छुपी कलाई।
तुम्हारी आँखों में गहराई का राज,
हर एक लम्हा, हर एक एहसास है साज।
तेरी मुस्कान की धड़कन से दिल धड़के,
जैसे बारिश में मन खुश होकर बड़के।
तुमसे सजी मेरी ये दुनिया प्यारी,
तुम हो जिंदगी की सबसे मीठी क़हानी, हमारी।
तुम्हारी बातें जो होठों पे रुकें,
दिल के तार जैसे सुकून से जुड़ें।
तुम हो वो ख्वाब जो आँखों में सजता,
साथ तुम्हारे हर पल खुशी में रंगता।