दोगले और चापलूस लोगों से,
हमेशा सावधान रहिए।
लाल कपड़े पहनकर,
सांड के आगे न जाइए।
बीच-बीच में जांचते रहिए,
आस्तीनों के सांप से बचते रहिए।
जूते में पांव डालने से पहले,
झाड़ते रहिए।
वरना,
बेवजह डस लेगा।
बिच्छू, कांतर, सांप , ततैया,
अन्य जहरीले कीड़े-मकोड़े,
इसलिए बुजुर्ग की बातों पर,
अमल करते रहिए।
बंदर को देखा आपने,
कैसे रगड़ता है।
सांप को पड़कर।
पेड़ की डाल पर।
बंदर को आईना,
ना दिखाइए।
अंकी इंकी डंकी लाल को,
घोड़े के पीछे ना दौड़ाइए।