सेवा में - सम्पादक महोदय, लिखन्तु डाॅट काॅम।
श्रीमान आपसे सविनय निवेदन है कि मेरा नाम 'परवेज़ अहमद' है। 2018 में मैं ने यूट्यूब पर "आलम-ए-ग़ज़ल परवेज़ अहमद" नाम से विडियो चैनल खोला और उस पर अपनी ग़जलों की विडियोज़ डालें जो ख़ूब पसंद किए गए। 'परवेज़ अहमद' एक काॅमन नाम है इसलिए मैं ने अपना नाम "आलम-ए-ग़ज़ल परवेज़ अहमद" रखा ताकि मैं अलग दिख सकूॅं। यूट्यूब पर मेरे 24 विडियोज़ आज भी देखे जा सकते हैं।इसके अलावा योरकोट, इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक, अमर उजाला पर सैकड़ों ग़ज़लें "आलम-ए-ग़ज़ल परवेज़ अहमद" के नाम से देखी जा सकती हैं। लिखन्तु डाॅट काॅम पर भी कुछ ग़ज़लें डालीं हैं लेकिन कॉमेंट करने के लिए रजिस्टर नहीं हो पा रहा था। मैं ने पुराना ईमेल 'परवेज़ अहमद' की जगह नया ईमेल "आलम-ए-ग़ज़ल परवेज़ अहमद" के नाम से बनाया तो रजिस्टर हो गया। मैं ने काॅमेंट्स किए। लेकिन आज फिर से काॅमेंट्स होना बंद हो गया। आपसे सविनय निवेदन है कि कृपा कर के इसका समाधान करें। मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूॅंगा। धन्यवाद!
आपका विश्वासपात्र -
आलम-ए-ग़ज़ल परवेज़ अहमद