आपको दिल से रुख़्सत करना कौन चाहे।
वैसे भी आप दूर जा चुके हसरत पास चाहे।।
प्यार की कीमत पता लगेगी तुम्हें भी मुझे भी।
क्या करोगी जब दिल की जरूरत पास चाहे।।
आज भी चेहरे के साथ दिल से खूबसूरत हो।
पहचानने वाले की जरूरत 'उपदेश' पास चाहे।।
आप के बिन याद करके सम्हालता रहा दिल।
मैं इतना देखता नहीं कौन किसको पास चाहे।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद