सुना है कुछ पाने के लिए कुछ खोना पडता।
मिला बहुत कुछ 'उपदेश' प्रेम में रोना पडता।।
उसको पाने के रास्ते शायद बन्द लगते मेरे।
करीब आते आते मजबूरन दूर होना पडता।।
बडा घमण्ड था अपनी काबिलियत पर मुझे।
कहाँ चूक हुई जिन्दगी में दुख सहना पडता।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद