तुम राधा जैसा प्रेम करो तो जानें।
बन्द पलकों में प्रेम छुपा है मेरे बहुत,
आँखों की भाषा जो तुम पढ़ लो तो जानें
बन्द अधरों में शब्द छुपे हैं, मेरे बहुत,
इन शब्दों को स्वयं समझ लो तो जानें
ह्रदय मे अपने तेरे प्रेम का दीप जलाया है हमने
ज़माने की आँधियो से इसे बचा लो, तो जानें।
ह्रदय पृष्ठ पर लिख दी हमने प्रेम की पाती,
मेरे ह्रदय को अब तुम पढ़ लो तो जानें
मैं राधा जैसा प्रेम करुं, तुम कान्हा जैसा प्रेम करो।
मेरे लिए दुनिया से लड़ लो, तो जानें।
दीवानगी की हद से गुजर लो, तो जानें।
प्रेम की भाषा स्वयं समझ लो तो जानें।
प्रेम की भाषा आँखों से पढ़ लो तो जानें।
सरिता पाठक
मैंने अपनी इस रचना में राधा रानी और कृष्ण के प्रेम को दर्शाया है