सकारात्मक सोच रखोगे तो
बिगड़े काम भी बन जायेंगे
कोई भी आ जाए तकलीफ
तो कभी नही घबराएंगे
सोच हो सकारात्मक तो
हर पल खुशियों से भर जाएगा
जब दिल खुशियों से भरा होगा तो
कोई काम करने में बाधा। नहीं आएगी
सकारात्मक सोच से जीवन सफल बन जाएगी
सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करे तो
दुनिया चार चांद लगाएजी
हर दिन हर पल सोच रखो सकारात्मक
बाबा की कृपा बनी रहेगी
भगवती शिव प्रसाद जी बिहानी
तालछापर चूरू राजस्थान