विकास की राह पर अग्रसर,
जनता का विश्वास है अटल और सदावर।
नवजात भारत को सपनों की उड़ान,
नरेंद्र मोदी, तेरा नाम हर दिल में ज्ञान।
कठिनाइयों का सामना करते हुए,
सपनों को साकार किया तुमने अनमोल मुहरे।
स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा का अद्भुत विकास,
हर भारतीय को जगाई तुमने सकारात्मक आस।
देश को लेकर तुम्हारी सोच है ऊँची,
कर्मयोगी मन से तुमने किया हर यात्रा सार्थक।
समर्थ, साहसी और प्रबुद्ध,
नरेंद्र मोदी, तुम हो हर भारतीय की प्रेरणा का स्रोत।
विश्व में तुम्हारा नाम रौशन हो,
धरती पर तुम्हारा जीवन प्रेरणा का संदेश हो।
नरेंद्र मोदी, तुम हो विजयी,
हम सब तुम पर गर्व करते हैं||

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




