जब दिल दुखी होता है तो लोग भगवान की चौखट पर जाते हैं और शीश नवाते हैं ,
वरना अच्छे समय में भगवान को याद करने की फुर्सत भी कहाँ पाते हैं।
मतलब की दुनिया है ये सारी की सारी ,
मतलब हो तो इंसान, इंसान को तो क्या भगवान को भी कटघरे में ले आते हैं।
शिल्पी चड्ढा