सोचा नहीं था प्यार फिर से होगा
किया था इंतजार वैसा कहां होगा ?
प्यार ही तो था कोई खेल नहीं
सोचिये उस वक़्त कैसा खुमार होगा
भूली यादो को किस तरह भूल जाये
जीसने समजा हे वही समजदार होगा
फिर से मिले तो यारो जिंदगी बदल गइ
तुम ना मानो तो खुदा गवाह होगा
अब कुछ ना कहेना भूलने को उसे
प्यार मीलता ही नहीं वक़्त बरबाद होगा
के बी सोपारीवाला