'लोरी'
सोजा – सोजा मुन्ना राजा,
सोजा – सोजा राज दुलारा,
आजा – आजा निंदिया रानी,
मेरा बेटा तुझे बुला रहा। - 2
निंदिया रानी आएगी,
पलकों पे छा जाएगी,
मेरे बेटे को सुलाएगी,
मीठे-मीठे सपने दिखलाएगी। - 2
आजा – आजा निंदिया रानी,
मेरा बेटा तुझे बुला रहा। - 2
मेरा बेटा सो जाएगा,
मीठे-मीठे सपनों में खो जाएगा।
आजा – आजा निंदिया रानी,
मेरा बेटा तुझे बुला रहा। - 2
- सुभाष कुमार यादव