जीवन है एक अनसुलझी-पहेली,
उलझे - सूत सुलझाकर तो देखो,
अदृश्य मकड़जाल इस जीवन में,
आत्मीयता का चश्मा लगा के देखो,
जहां फूल है वहां कांटा संभावित,
गम में दामन सजा कर तो देखो,
फूलों से सजी -संवरी सेज पर तो,
हंसते मुस्कराते है लोगों को देखो,
कंटकाकीर्ण त्रासद ताज पहनकर,
खुशहाली का सरोकार तो देखो,
बारिश उपरांत दिखता है इंद्रधनुष,
भीगे - मोर को नाचते हुए तो देखो ,
कुछ असम्भव नहीं मनुष्य के लिए,
इच्छाशक्ति उत्पन्न करके तो देखो ,
जीवन है एक अनसुलझी-पहेली,
उलझे - सूत सुलझाकर तो देखो !
✒️राजेश कुमार कौशल
हमीरपुर , हिमाचल प्रदेश
( मौलिक एवम् स्वरचित )

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




