खटमल- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
खटमल का नाम लेकर,
खून पीते हैं।
समाज सेवा के नाम पर,
लोगों को ठगते हैं।
इंसानियत की बात,
इनके मुंह से शोभा नहीं देती।
इंकी लाल,
तो पीछे से छुरा घोंप देती।
हमारी ईश्वर से है प्रार्थना,
न्याय करे।
भ्रष्टाचारियों को ऐ!"विख्यात",
कभी ना माफ करे।
सौ बार सोचे,
जो घात लगाकर वार करे।