कविता : सुबह जल्दी जागो....
रात में जल्दी सो कर
सुबह जल्दी से जागो
नोकरी हो या काम में
फिर जल्दी भागो
मेहनत कर कर
पैसे खूब कमाओ
खर्च कम करके
पैसे को बचाओ
जो आदमी इस
बात को मान जाएगा
जिंदगी भर वह
आदमी सुख पाएगा
जिंदगी भर वह
आदमी सुख पाएगा.......