कविता : निष्ठावान....
यद्यपि सरकार निष्ठावान हो जाए
देश में कठोर से कठोर कानून लाए
किसी भी अपराधी को कभी ना बचाए
हर किसी भ्रष्टाचारी को फांसी पर चढ़ाए
अगर सरकार ये ऐसा कर पाए
गरीब भी अमीर पल भर में हो जाए
देश की समृद्धि विकाश विश्व भर छाए
है विश्वास एक दिन... ये जरुर आए
है विश्वास एक दिन... ये जरुर आए.......