कविता : मेरी ख्वाइश....
एक गर्लफ्रेंड
मेरी नाइस है
उस से मिलने की बड़ी
मेरी ख्वाइश है
कब का उसने
मुझ को छोड़ा है
दिल मेरा
बहुत ही तोड़ा है
करूं क्या बकवास
मेरी लाइफ है
गर्लफ्रेंड आज वो किसी
और की वाइफ है
उसे याद करना
अब तो बड़ा बेकार है
फिर भी मुझ को
उसी से ही प्यार है
गर्लफ्रेंड वह
मेरी नाइस है
उस से मिलने की
बड़ी मेरी ख्वाइश है
उस से मिलने की
बड़ी मेरी ख्वाइश है.......