कविता - लाखों में एक....
दिखने में खूबसूरत हो
आप कैसी औरत हो ?
किसी ऐरे गैरे से
पूछे बगैर मेरे से
निर्णय क्यों ऐसे लिया ?
शादी उस से कैसे किया ?
खुदा न खस्ता उस का प्यार छूट जाए
शादी का संबंध अगर आप का टूट जाए
कभी आप डरना नहीं
चिंता आप करना नहीं
वैसे आप की उसकी शादी
मेरे लिए तो है बरबादी
मगर उस से भी एक चीज नेक है
आप का मेरा संबंध तो लाखों में एक है
आप का मेरा संबंध तो लाखों में एक है.......