इश्क, मुहब्बत में अक्सर गलतफहमियां हो जाया करती हैं सनम,
किसी को गुस्सा आ भी जाए तो एक दूसरे से रुठना नहीं,
और गुस्से के बाद कोई पास आ जाए,
तो उसे कभी खोना नहीं सनम,
किसी को किसी की बातों का बुरा लग भी जाए,
तो उसे कभी ठुकराना नहीं,
बल्कि अपनी दुआओं में उसके लिए मौत मांग लेना सनम
----धर्म नाथ चौबे मधुकर