कविता : किताब कलम और कापी....
किताब का भी है
काफी बड़ा नाम
किताब न होता तो
कापी का क्या काम ?
कापी का भी है
काफी बड़ा नाम
कापी न होता तो
कलम का क्या काम ?
इसी लिए सभी के
खास खास नाम हैं
जैसे जैसे वे हैं वैसे
वैसे सभी के काम हैं
जैसे जैसे वे हैं वैसे
वैसे सभी के काम हैं.......
netra prasad gautam