कविता - दोनों के बीच तीसरा....
किसी से मिली मुझे खबर है
तुम्हारा दूसरा भी कोई लवर है
ये खबर सुनते ही मेरी जान जा रही
सारी रात नींद भी नहीं आ रही
मेरे पास आओ
जरा मुझे बताओ
वह तुम्हारा खास है ?
या टाइम पास है ?
अगर टाइम पास है
कुछ भी नहीं खास है
अगर वह खास है
ये तो बकवास है
उसी को गले लगाओ
मुझे आग से जलाओ
मुझे आग से जलाओ.......