भाव से प्रेरित इंसान प्रेम चाहता
अभाव में अगर आया काम चाहता
भीड़ में अगर कोई पसन्द तुम्हें
शायद वह भी तुम्हारा साथ चाहता
बेफ़जूल की बातों से रिश्ता प्रभावित
अहम का मारा इंसान क्या चाहता
प्रभाव की प्रसंशा चाहिए इंसान को
एक इंसान दूसरे से इंसानियत चाहता
परमात्मा ने अगर क्षमता दी 'उपदेश'
सेवा का भाव रखो सेवा भाव चाहता
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद