ईमानदारी- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
कोई नहीं सच्चाई की तरफ,
डरने लगे हैं लोग।
दबंगई और धमकियों से,
कर रहे जो गड़बड़झाला।
झूठ का है बोल वाला,
साक्ष्य को मिटा डाला।
एक ही लाइन को,
सौ बार बोला गया।
कमीशन सैट करके,
फिर तोला गया।
ईमानदारी को,
फिर इस तरह रोंदा गया।