आज हिचकी बहुत चल रही है
लगता है कोई याद कर रहा है (2)
कितने वक्त के बाद वो वक्त आया,
जब कोई दिल से मुझे याद कर रहा है।
मुझे याद भी नहीं कि आखिरी बार
हिचकी कब आई थी मुझे (2) बरसों बरस जो बीत गये हैं हिचकी आये हुए मुझे,
आज जिसके याद करने से मुझे हिचकी आई है
लगता है बरसों बाद उसे याद मेरी आई है।
हिचकी भी क्या है,हिचकी भी क्या है?
संकेत दे जाती है
हिचकी भी क्या है संकेत दे जाती है,
कोई याद कर रहा है तुझे
ये खबर दे जाती है।
आज हिचकी बहुत चल रही है
लगता है कोई याद कर रहा है (2)
ऐसा क्या हो गया उसकी ज़िंदगी में कि
आज बरसों बाद वो मुझे याद कर रहा है।
~ रीना कुमारी प्रजापत