फैसले की घड़ी है,
जिम्मेदारी भी दांव पर है,
उम्र भी दांव पर,
खुशियां भी बिखर रही,
समय भी विपरीत है,
चुनौतियां तमाम है,
लेकिन लड़ने भी बखूबी आता है,
किसी को बदलना आसान नहीं,
अपने में बदलाव लाना लाजमी है,
इसलिए फैसला लेना जरूरी है....!!!
#संजय श्रीवास्तव