लोकसभा के आम चुनाव ,
घोषित हो चुके है जनाब,
सत्ता सुख पाने के ख्वाब,
राजनेताओं में भारी तनाब!
सत्ताधारी नेताओं की देखो तकदीर,
सरकारी क्रियाकलाप से हटी तस्वीर,
औंधे मुंह धरे धुरंधर नेता और वीर,
चुनाब आयोग के चले ऐसे तीर!
आचार संहिता का बोलबाला,
चुनाब आयोग का जड़ित ताला,
संवैधानिक इशारा कानूनी जाला,
नेता तलाशते चाबी_ए_ताला !
जुगाड में महारत हासिल इस देश में ,
तिकड़म लड़ाएंगे सारे साधु वेश में,
कोई कम नही होगा इस रेस में,
आचार संहिता को लगती ठेस में !
✒️🖋️🖍️ राजेश कुमार कौशल