बंदर🐒मामा चले बंदरिया🐵 के,संग ब्याह रचाने को।
बच्चों 👨👩👧👧तुम्हें निमंत्रण है,तुम भूल न जाना आने को।।
दिन ढलते ही मच्छर🦟काका,बैंड बजाने आएंगे।
जुगनू,जुगनू 🐝बत्ती से सारा,पाण्डाल सजाएंगे। ।
गरम चाय☕️की बारिश होगी,शादी वाली रात में।
देशी घी में तले पकौड़े,ब्रेड🥪 मिलेंगे साथ में।।
केले🍌की वर माला लेकर, हाथी🐘 दादा आएंगे।
गधेराम 🫎जी दूल्हा वाली,गाड़ी बनकर जाएंगे।।
बंदर 🙈 मामा ब्याह करेंगे,ऊंची वाली डाल में।
आंधी हो तूफान पहुंचना,है तुमको हर हाल में।।
Shikha Prajapati ✍️
Rasulabad kanpur dehat